General Knowledge Of Rajasthan

A blog for General Knowledge of Rajasthan questions and answers, quizzes, current affairs, computer knowledge, banking awareness, history, geography, science and many more...

Tuesday, May 08, 2018

Current GK May 08

1. हाल ही में विश्व की पहली माइक्रोफैक्ट्री किस देश में शुरू की गई है?

- विश्व की पहली माइक्रोफैक्ट्री ऑस्ट्रेलिया में शुरू की गई है| यह इलेक्ट्रॉनिक कचरे के सामान जैसे कि स्मार्टफोन और लैपटॉप को फिर से उपयोग के लिए मूल्यावान सामग्रियों में बदल सकता है| ई-कचरे की माइक्रोफैक्ट्री में बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक कचरे की बढती हुई समस्या को कम करने की क्षमता है|

2. हाल ही में किस राज्य में “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” अभियान शुरू किया गया है?

- बिहार में “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” अभियान शुरू किया गया है| इस अभियान को शुरू करने का उद्देश्य स्वच्छता और खुले में शौच को लेकर लोगों में कई व्यावहारिक परिवर्तन लाना है।

3. हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को राजनीति हेतु आजीवन अयोग्य घोषित किया गया है?

- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को राजनीति हेतु आजीवन अयोग्य घोषित किया गया है| नवाज शरीफ को पांच जजों की बेंच ने संविधान के अनुच्छेद 62 (1) (एफ) के अंतगर्त अयोग्य घोषित किया गया है| पाकिस्तान के कोर्ट ने नवाज शरीफ के अलावा पीटीआई नेता जहाँगीर तरीन को भी अयोग्य घोषित किया है| अनुच्छेद 62 (1) (एफ) में प्रावधान है कि संसद में सदस्य बनने वाले नेता को ‘सादिक और अमीन’ यानी ‘ईमानदार और नेक’ होना चाहिए।

4. मिथिला चित्रकला का संबंध किस राज्य से है?

- मिथिला चित्रकला का संबंध बिहार से है| इस चित्रकला को मधुबनी चित्रकला के रूप में जाना जाता है, जिसका अर्थ ‘शहद का जंगला’ होता है| मिथिला चित्रकला का वर्णन रामायण जैसे प्राचीन भारतीय ग्रंथों में भी किया गया है| यह चित्रकला प्रारंभिक तौर पर बिहार के मैथिलि नामक गांव में बनती थी, जिसमें गांव की महिलाएं अपने घरों की ताजा दीवारों पर चित्रकला के लिए चावल के लेप का उपयोग करती थी।

5. “मिशन इंद्रघनुष” क्या है?

- “मिशन इंद्रधनुष” केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है| इसके कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार 2 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को तथा गर्भवती महिलाओं को नियमित प्रतिरक्षण चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवायेगी| “मिशन इंद्रधनुष” कार्यक्रम मातृ और बाल मुत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से शूरू किया गया है।

6. “पीएसएलवी” क्या है?

- “पीएसएलवी” एक ध्रुवीय उपग्रह है| यह विश्व के सबसे विश्वसनीय प्रक्षेपण वाहनों में से एक है| यह 20 वर्षों से भी अधिक समय से अपनी सेवाएँ दे रहा है| “पीएसएलवी” के नाम 2008 में एक प्रक्षेपण में सर्वाधिक, 10 उपग्रहों को विभिन्न निम्न पृथ्वी कक्षा में स्थापित करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

7. विश्व हिंदी सम्मेलन-2018 की मेजबानी किस देश को सौपी गई है?

- विश्व हिंदी सम्मेलन-2018 की मेजबानी मॉरीशस को सौपी गई है| इस वर्ष विश्व हिंदी सम्मेलन का विषय “वैश्विक हिंदी और भारतीय संस्कृति” रखा गया है|

8. हाल ही दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

- दादा साहब फाल्के पुरस्कार से फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना को सम्मानित किया गया है| विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार बॉलीवुड की फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए दिया गया है| विनोद खन्ना को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है|

9. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब मनाया जाता है?

- राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को मनाया जाता है| यह दिवस गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए उचित स्वास्थ्य देखभाल और मातृत्व सुविधा के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है| इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस का विषय “आदरणीय मातृत्व देखभाल” रखा गया है|

10. राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग का गठन कब किया गया था?

- राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग का गठन 12 अगस्त 1994 में किया गया था| इस आयोग का गठन सफाई कर्मचारियों के हितों और अधिकारों को बढ़ावा देने तथा उनका संरक्षण करने के उद्देश्य से किया गया था|

11. The Odisha government signed an MoU with Tata Trusts, to set up a state-of-the-art Cancer Treatment and Research Hospital in the state.

- ओडिशा सरकार और टाटा ट्रस्‍ट ने राज्य में कैंसर अस्पताल और शोध केंद्र खोलने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये हैं।

12. Ramit Tandon has won the Abu Dhabi Open squash title.

- रामित टंडन ने अबू धाबी ओपन स्क्वैश खिताब जीता है।

13. Veteran filmmaker Arjun Hingorani, died in Vrindavan, U.P. He was 92.

- वयोवृद्ध फिल्म निर्माता अर्जुन हिंगोरानी का वृंदावन, यूपी में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

14. Gagan Narang and Pooja Ghatkar have won the silver medal in 10m air rifle mixed team event in the Grand Prix of Liberation international shooting competition in Pilsen, Czech Republic.

- गगन नारंग और पूजा घटकर ने चेक गणराज्य के पिलसेन में लिबरेशन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के ग्रांड प्रिक्स में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है|

15. Naval Commander’s conference to begin from today in New Delhi.

- नौसेना कमांडरों का सम्मेलन आज से नई दिल्ली में आरंभ होगा|

16. China has won the the world table tennis team championships by defeating Germany.

- चीन ने जर्मनी को हराकर विश्व टेबल टेनिस टीम चैम्पियनशिप जीती है।

17. Ahmedabad-based Infibeam Incorporation, India’s first listed ecommerce player, is acquiring Snapdeal’s wholly owned subsidiary Unicommerce.

- अहमदाबाद स्थित इन्फिबैम इनकॉर्पोरेशन, भारत की पहली सूचीबद्ध ई-कॉमर्स प्लेयर, स्नैपडील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक यूनिकॉमर्स का अधिग्रहण कर रहा है।

18. Veteran Marathi singer Arun Date has passed away recently. He was 84.

- वयोवृद्ध मराठी गायक अरुण दाते का हाल ही में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

No comments: