General Knowledge Of Rajasthan

A blog for General Knowledge of Rajasthan questions and answers, quizzes, current affairs, computer knowledge, banking awareness, history, geography, science and many more...

Sunday, May 20, 2018

समसामयिक ज्ञान 19 मई 2018

1. हाल ही में ग्वाटेमाला ने किस देश में अपना दूतावास खोला है?

- ग्वाटेमाला ने यरूशलेम में अपना दूतावास खोला है| अमेरिका के बाद ग्वाटेमाला, यरूशलेम में अपना दूतावास खोलने वाला विश्व का दूसरा देश है|

2. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में शंशाक मनोहर को नियुक्त किया गया है| जब शंशाक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष चुना गया था, उस दौरान भारत ने श्रीलंका को 2011 के विश्व कप के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हराकर विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया था|

3. हाल ही में वित्त और कारपोरेट मामलों का प्रभार अस्थायी रूप से किसे सौंपा गया है?

- वित्त और कारपोरेट मामलों का प्रभार अस्थायी रूप से पीयूष गोयल को सौंपा गया है| पीयूष गोयल को अरुण जेटली के अस्वस्थ होने के कारण यह पदभार सौंपा गया है|

4. किस सर्किट के तहत जनकपुर-अयोध्या के मध्य बस सेवा शुरू की गई है?

- रामायण सर्किट के तहत जनकपुर-अयोध्या के मध्य बस सेवा शुरू की गई है| यह बस सेवा नेपाल और भारत में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है| अयोध्या से जनकपुर के बीच 493 किमी. की दूरी है|

5. हाल ही में ललित कला अकादमी के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

- ललित कला अकादमी के महानिदेशक के रूप में प्रसिद्ध मूर्तिकार उत्तम पचारने को नियुक्त किया गया है| वर्तमान में पचारने महाराष्ट्र में पीएल देशपांडे ललित कला अकादमी और गोवा की कला अकादमी की सलाहकार समिति के सदस्य हैं।

6. हाल ही में किस टीम ने यूरोपा लीग का खिताब का ख़िताब जीता है?

- यूरोपा लीग का खिताब स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने जीता है| स्पेनिश फुटबॉल क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने यूरोपा लीग के फाइनल मुकाबले में फ़्रांस के क्लब मार्सिले को 3-0 से हराकर यह ख़िताब जीता है| एटलेटिको मैड्रिड ने नौ साल में तीसरी बार यह खिताब जीता है| एटलेटिको मैड्रिड की टीम यूरोपा लीग में इससे पहले, 2010 और 2012 में चैंपियन बनी थी।

7. तमिल विद्रोहियों के संगठन ने लिट्‌टे की समाप्ति की घोषणा कब की थी?

- तमिल विद्रोहियों के संगठन ने लिट्‌टे की समाप्ति की घोषणा 18 मई 2009 में की थी| सेना ने देश के उत्तरी हिस्से पर कब्जा किया और लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन को ढेर कर दिया था। सेना के मुताबिक अंतिम लड़ाई में 250 विद्रोही मारे गए थे। 72,000 लोग युद्ध से ग्रस्त इलाकों को छोड़कर सुरक्षित जगह पहुंचे थे। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 2009 में 20 जनवरी और 7 मई के बीच 7,000 लोग मारे गए थे।

8. विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस कब मनाया जाता है?

- विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस प्रतिवर्ष 17 मई को मनाया जाता है| यह दिवस सूचना और संचार प्रौधोगिकी के फायदों के प्रति लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

9. फेसबुक इंक ने नास्डैक में ट्रेडिंग करना कब शुरू किया था?

- फेसबुक इंक ने नास्डैक में ट्रेडिंग करना 18 मई 2012 में शुरू किया था| फेसबुक इंक एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी है|

10. अमेरिका और यूरोप की रक्षा के लिए कितने नाटो देशों ने स्थाई संगठन बनाने पर सहमती जताई थी?

- अमेरिका और यूरोप की रक्षा के लिए 12 नाटो देशों ने स्थाई संगठन बनाने पर सहमती जताई थी| इन देशों ने 18 मई 1950 में स्थाई संगठन बनाने पर सहमती जताई थी।

No comments: