1. ‘नवीन
राजस्थान’ नामक
समाचार पत्र पर सरकारी प्रतिबन्ध
के बाद राजस्थान सेवा संघ द्वारा 22 जुलाई, 1923 से अजमेर से
प्रकाशित किए जाने वाले नये समाचार पत्र का क्या नाम
था?
(A) राजपूताना
गजट (B) तरूण
राजस्थान
(C) अखण्ड राजस्थान (D) राजस्थान साप्ताहिक
2. स्वतंत्रता
सेनानी केसरीसिंह बारहठ ने चेतावनी रा
चूंगट्या के 13 सोरठों के माध्यम से
1 जनवरी, 1903 को आयोजित लॉर्ड
कर्जन के दरबार में
जाने से किसे रोका
था?
(A) मेवाड़
महाराणा फतहसिंह को
(B) अलवर महाराजा जयसिंह को
(C) भरतपुर महाराजा कृष्णसिंह को
(D) बीकानेर महाराजा गंगासिंह को
3. अखिल
भारतीय देशी राज्य लोक परिषद की अपील पर
भारत की सभी रियासतों
के प्रजामंडलों ने ‘रियासती दिवस’ कब मनाया?
(A) 19 अप्रैल,
1942 (B) 14
अप्रैल, 1942
(C) 30
मार्च, 1942 (D)
28 फरवरी, 1942
4. स्वतंत्रता
आंदोलन के दौर में
राजस्थान की किस एकमात्र
रियासत में उत्तरदायी शासन की दिशा में कोइ्र विशेष पहल व प्रगति नहीं
हुई?
(A) बीकानेर
(B) बाँसवाड़ा
(C) जैसलमेर (D) जयपुर
5. निम्न
को सुमेलित करें:-
(प्रजामंडल) (प्रथम अध्यक्ष)
A. मेवाड़ प्रजामंडल 1. माँगीलाल भव्य
B. सिरोही प्रजामंडल 2. बलवंतसिंह मेहता
C. झालावाड़ प्रजामंडल 3. गोकुलभाई भट्ट
D. कुशलगढ़ प्रजामंडल 4. भँवरलाल निगम
कूट:- A B C D
(A) 2 3 1 4
(B) 1 2 3 4
(C) 2 4 1 3
(D) 4 3 2 1
6. सुमेलित
करें:-
(प्रजामंडल) (स्थापना)
A. डूँगरपुर प्रजामंडल 1. 1944
B. मेवाड़ प्रजामंडल 2. 1938
C. बाँसवाड़ा प्रजामंडल 3. 1945
D. मारवाड़/जोधपुर प्रजामंडल 4. 1934
कूट:- A B C D
(A) 4 3 2 1
(B) 1 2 3 4
(C) 2 3 4 1
(D) 3 4 1 2
7. तसीमो
गाँव किस रियासत में था, जहाँ अप्रैल, 1947 में तिरंगे झण्डे की रक्षार्थ दो
शहीदों- छतरसिंह व पंचमसिंह ने
अपने प्राण न्यौछावर कर दिये?
(A) अलवर
(B)
भरतपुर
(C) करौली (D) धौलपुर
8. निम्न
में से कौनसा युग्म
असंगत है?
संस्था स्थापना
(A)सर्वहितकारिणी सभा
- 1907 में बीकानेर
में कन्हैयालाल ढूँढ एवं स्वामी गोपालदास द्वारा स्थापित।
(B) मारवाड़ सेवा संघ -1910 में
जोधपुर में स्थापित।
(C) नागरी प्रचारिणी सभा -1934 में
धौलपुर में ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु, जौहरीलाल इंदु आदि द्वारा स्थापित
(D) राजस्थान सेवा संघ -1919 में
वर्धा में अर्जुनलाल सेठी ठाकुर केसरीसिंह बारहठ, विजयसिंह पथिक, राम नारायण चौधरी और हरिभाई किंकर
द्वारा स्थापित।
9. स्वतंत्रता
सेनानी श्री ठक्कर बापा एवं अमृतलाल पायक किस प्रजामंडल से सम्बन्धित हैं?
(A) धौलपुर (B) प्रतापगढ़
(C) बीकानेर (D) उदयपुर
10. भारत
की देशी रियासतों में वैध और शांतिपूर्ण उपायों
से वहाँ के राजाओं की
छात्रछाया में उत्तरदायी शासन स्थापित करने हेतु सन् 1927 में बम्बई में कौनसी संस्था स्थापित की गई?
(A) अखिल
भारतीय देशी राज्य लोक परिषद
(B) राजस्थान सेवा संघ
(C) राजपूताना मध्य भारत सभा
(D) वर्धमान विद्यालय
11. राजस्थान
के किस राज्य ने पहली बार
अपने मंत्रिमंडल में गैर सरकारी सदस्य नियुक्त किया?
(A) जयपुर (B) जोधपुर
(C) भरतपुर (D) मेवाड़
12. जयपुर
रियासत में जेन्टलमेन्स एग्रीमेंट किनके मध्य हुआ?
(A) हीरालाल
शास्त्री - कर्पूरचन्द पाटनी
(B) कर्पूरचंद पाटनी - सर मिर्जा इस्माइल
(C) हीरालाल शास्त्री - जयनारायण व्यास
(D) हीरालाल शास्त्री - सर मिर्जा इस्माइल
13. किस
प्रजामंडल ने अपने आपको
1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से पूर्णतः अलग
रखा?
(A) जोधपुर
(B)
जयपुर
(C) मेवाड़ (D) बाँसवाड़ा
14. जयपुर
में 1942 के भारत छोड़ो
आंदोलन का संचालन किस
संगठन ने किया?
(A) जयपुर
प्रजामंडल (B) जयपुर परिषद्
(C) किसान सभा (D) आजाद
मोर्चा
15. ‘पोपाबाई
की पोल’,
‘मारवाड़ की अवस्था’ नामक पुस्तिकाएँ किसने प्रकाशित की?
(A) जमनालाल
बजाज (B) आनंदराज सुराणा
(C) माणिक्य लाल वर्मा (D) जयनारायण व्यास
16. मारवाड़
राज्य लोक परिषद का प्रथम अधिवेशन
कहाँ हुआ?
(A) पुष्कर (B) जोधपुर
(C) अजमेर (D) पाली
17. ‘कृष्णा
दिवस’ कब
मनाया गया?
(A) 1934
(B) 1936
(C) 1937 (D)
1938
18. 1934 में
जोधपुर प्रजामंडल (मारवाड़ प्रजामंडल) की स्थापना किसकी
अक्ष्यक्षता में की गई?
(A) भंवरलाल
सर्राफ (B) जयनारायण व्यास
(C) चांदमल सुराणा (D) आनंदराज
सुराणा
19. प्रजामंडल
आन्दोलन के दौरान जोधपुर
में जेल मे अव्यवस्था व
अन्याय के विरूद्ध भूख
हड़ताल करने के कारण स्वास्थ्य
खराब हो जाने से
19 जून, 1942 को किस स्वतंत्रता
सेनानी की मृत्यु हुई?
(A) भँवरलाल
सर्राफ (B) आनन्दमल सुराणा
(C) बालमुकंद बिस्सा (D) अचलेश्वर शर्मा
20. मेवाड़
में प्रजामण्डल पर से प्रतिबन्ध
हटाने की माँग को
लेकर 4 अक्टूबर, 1938 से प्रारम्भ सत्याग्रह के गिरफ्तार होने वाले पहले सत्याग्रही कौन थे?
(A) माणिक्यलाल
वर्मा (B) रमेशचन्द्र व्यास
(C) भूरेलाल बया (D) नारायणी
देवी वर्मा
21. ‘पंछीड़ा’ नामक
लोकप्रिय गीत किस स्वतंत्रता सेनानी द्वारा रचित हैं?
(A) हीरालाल
शास्त्री (B) विजयसिंह पथिक
(C) माणिक्यलाल वर्मा (D) जयनारायण व्यास
22. डूँगरपुर
में प्रजामण्डल की स्थापना किसकी
अध्यक्षता में हुई?
(A) गौरीशंकर
उपाध्याय (B) हरिदेव जोशी
(C) भोगीलाल पाण्डया (D) माणिक्यलाल वर्मा
23. राजभक्त
देश हितकारिणी सभा का गठन किया
गया -
(A) जयनारायण
व्यास (B) चांदमल सुराणा
(C) सर सुखदेव प्रसाद (D) आनंदराज सुराणा
24. मेवाड़
प्रजामण्डल की स्थापना कब
हुई व उसके पहले
अध्यक्ष कौन थे?
(A) अप्रैल,
1938 - बलवंत सिंह मेहता
(B) सितम्बर, 1938 - बलवंत सिंह मेहता
(C) मार्च, 1938 - माणिक्य लाल वर्मा
(D) अप्रैल, 1938 - भूरे लाल बयां
25. किस
अधिवेशन में काँग्रेस ने पहली बार
रियासतों की जनता को
अपने-अपने राज्यों में उत्तरदायी शासन का लक्ष्य प्राप्त
करने के लिए स्वतंत्र
संगठन बनाकर आंदोलन करने और जनजागृति फैलाने का आह्वान किया?
(A) नागपुर
अधिवेशन (B) मद्रास अधिवेशन
(C) हरिपुरा अधिवेशन (D) लखनऊ अधिवेशन
26. 1857 के
स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में
आरम्भ कहाँ से हुआ था?
(A) नसीराबाद
(B) अजमेर
(C) एरिनपुरा (D) आऊवा
27. 1857 के
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आउवा
के युद्ध में जोधपुर के किस पॉलिटिकल
एजेन्ट की हत्या कर
दी गई थी?
(A) पेट्रिक
लॉरेन्स (B)
मोक मेसन
(C) मेजर बर्टन (D)
कैप्टन शावर्स
28. 1857 के
विप्लव के समय राजस्थान
में एजेन्ट टु द गवर्नर
जनरल के पद पर
कार्यरत थे?
(A) कैप्टन
शावर्स (B)
जार्ज पेट्रिक
लॉरेन्स
(C) मेजर बर्टन (D)
कैप्टन मोक
मेसन
29. सन्
1857 ई. के विद्रोह के
समय राजस्थान में सैनिक छावनियाँ थी?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छः (D) सात
30. सम्प
सभा की स्थापना किसने
की?
(A) मोतीलाल
तेजावत (B) गुरू गोविन्द गिरि
(C) राजकुमार मानसिंह (D)
भोगीलाल पाण्ड्या
31. श्री
मोतीलाल तेजावत द्वारा एकी आंदोलन की शुरूआत कहाँ
से की गई?
(A) मातृकुण्डिया
(B)
उदयपुर
(C) नीमड़ा गाँव (D)
डूँगरपुर
32. मेवाड़
पुकार नामक 21 सूत्री माँगपत्र तैयार किया था?
(A) गुरू
गोविन्द गिरि ने (B) मोतीलाल
तेजावत ने
(C) भूरेलाल बया ने (D) ब्रह्मदेव
ने
33. नीमड़ा
हत्याकांड किस आंदोलन से सम्बन्धित हैं?
(A) भगत
आंदोलन (B) सिरोही
हत्याकांड
(C) एकी आंदोलन (D)
मीणा आंदोलन
34. निम्नलिखित
घटनाओं पर विचार कीजिये
-
1. डाबड़ा
काण्ड 2. नीमूचाणा
काण्ड
3. चण्डावल
कांड 4. मानगढ़
पहाड़ी हत्याकाण्ड
दिये गये कूटों का प्रयोग कर
सही उत्तर का चयन कीजिए
-
(A) 1
> 2 > 4
> 3 (B) 1> 2 > 3 > 4
(C) 4
> 2 > 3
> 1 (D) 3
> 1 >
4 > 2
35. प्रारम्भ
में बिजौलिया आंदोलन का नेतृत्व किसने
किया?
(A) साधु
सीतारामदास (B)
विजयसिंह पथिक
(C) ब्रह्मदेव (D) हरिभाऊ उपाध्याय
36. नानजी
और ठाकरी पटेल किस आंदोलन से संबंधित है?
(A) बिजौलिया
किसान आंदोलन
(B) बेगूँ किसान आंदोलन
(C) अलवर किसान आंदोलन
(D) मेव किसान आंदोलन
37. सीताराम
साधु का निम्नलिखित में
से किस आंदोलन से संबंध था?
(A) शेखावाटी
कृषक आंदोलन
(B) हाड़ौती कृषक आंदोलन
(C) बिजोलिया कृषक आंदोलन
(D) मेवात कृषक आंदोलन
38. पथिकजी
ने जन जागरण हेतु
हस्तलिखित मेवाड़ी भाषा के पत्र को
गाँव-गाँव पहुँचाने का प्रयत्न किया, वह था?
(A) ऊपरमाल
का डंका (B)
आगीबाण
(C) जय भूमि (D) देश हितैषी
39. ऊपरमाल
पंच बोर्ड की स्थापना किसके
द्वारा की गई?
(A) श्री
पृथ्वीसिंह (B)
साधुसीताराम दास
(C) विजयसिंह पथिक (D) ब्रह्मदेव
40. राजस्थान
सेवा संघ और ठाकुर अनूपसिंह
के मध्य हुए समझौते को बोल्शैविक फैसले
की संज्ञा दी गई। यह
समझौता किससे
सम्बन्धित था?
(A) बिजौलिया
किसान आंदोलन
(B) बेगूँ किसान आंदोलन
(C) नीमूचाणा किसान आंदोलन
(D) दूधवा खारा किसान आंदोलन
41. ट्रेंच
कमीशन सम्बन्धित है?
(A) अलवर
किसान आंदोलन से
(B) मेव किसान आंदोलन से
(C) बेगूँ किसान आंदोलन से
(D) जाट किसान आंदोलन से
42. बेगूँ
किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने
किया?
(A) रामनारायण
चौधरी (B)
विजयसिंह पथिक
(C) मोतीलाल पटेल (D) हरिभाऊ उपाध्याय
43. नीमूचाणा
हत्याकाण्ड जिसमें सरकारी सैनिकों की अंधाधुंध गोलीबारी
से सैकड़ों किसान शहीद हो गये, किस
तिथि को हुआ था?
(A) 1 मई,
1925 (B) 14
मई, 1925
(C) 1
जून, 1926 (D)
14 मई, 1926
44. नानक
जी भील किससे सम्बन्धित हैं?
(A) अलवर
किसान आंदोलन
(B) भरतपुर प्रजामंडल आंदोलन
(C) डूँगरपुर का रास्तापाल काण्ड
(D) बूँदी का डबी काण्ड
45. अलवर
के मेव आंदोलन की शुरूआत हुई
-
(A) 1920 (B) 1925
(C) 1930 (D) 1932
46. 24-25 नवम्बर,
1931 को मारवाड़ राज्य लोक परिषद का पहला अधिवेशन
कहाँ आयोजित किया गया?
(A) जोधपुर
(B)
नागौर
(C) पुष्कर (D) सोजत
47. ‘जयसिंहपुरा
शहीद दिवस’ कब मनाया गया?
(A) 21 जुलाई,
1934 (B) 21
जून, 1934
(C) 25
दिसम्बर, 1934 (D) 21
मई, 1934
48. निम्न
में से किस हत्याकांड
की ब्रिटेन की संसद के
सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में
भी चर्चा हुई?
(A) जयसिंहपुरा
हत्याकांड (B)
कूदन गाँव
हत्याकांड
(C) नीमड़ा हत्याकांड (D) मानगढ़ धाम हत्याकांड
49. माणिक्य
लाल वर्मा ने नानक भील
की याद में निम्न में से कौनसा गीत
लिखा?
(A) अर्जी
(B) पंछीड़ा
(C) जागीरी जुल्म (D) किसानों की आवाज
50. निम्नलिखित
में से किस स्थान
पर हुये कृषकों ने नृशंस हत्याकांड
को महात्मा गांधी ने ‘जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी बढ़कर’(Dyrism Double Distilled)
बताया?
(A) बेगूं
(B) बिजोलिया
(C) दूधवा-खारा (D) नीमूचाणा
Answer Key
1. (B) 2. (A) 3. (A) 4. (C) 5. (A) 6. (B) 7. (D)
8. (B) 9. (B) 10. (A) 11. (A) 12. (D) 13. (B) 14. (D)
15. (D) 16. (A) 17. (B) 18. (A) 19. (C) 20. (B) 21. (C)
22. (C) 23. (C) 24. (A) 25. (C) 26. (A) 27. (B) 28. (B)
29. (C) 30. (B) 31. (A) 32. (B) 33. (C) 34. (C) 35. (A)
36. (A) 37. (C) 38. (A) 39. (C) 40. (B) 41. (C) 42. (A)
43. (B) 44. (D) 45. (D) 46. (C) 47. (A) 48. (B) 49. (A)
50. (D)
1 comment:
Please suggestion this this type qustions books
Post a Comment