General Knowledge Of Rajasthan

A blog for General Knowledge of Rajasthan questions and answers, quizzes, current affairs, computer knowledge, banking awareness, history, geography, science and many more...

Wednesday, December 20, 2017

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 002

01. राजस्थान का वह जिला जिसका भौगोलिक एवं सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश से मिलता है, वह है-
-धौलपुर
02. राजस्थान की ’कुबड़पट्टी’ कहाँ है-
- नागौर-अजमेर
03. लाठी श्रृंखला क्या है-
-भूगर्भीय जलपट्टी (जैसलमेर) में सेवणघास
04. राजस्थान के कौन से कस्बे का साधारण धरातल स्तर उसके पास की नदी केे पेटे के स्तर से नीचे है-
- हनुमानगढ़ जंक्शन
05. ’सेम’ किस स्थिति से संबंधित है-
- पारिस्थितिकी में परिवर्तन
06. राजस्थान का सागवान कौनसा वृक्ष कहलाता है-
- रोहिड़ा
07. राजस्थान की अंतराष्ट्रीय (रेडक्लिफ) सीमा की लम्बाई है-
- 1070 किमी.
08. राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा जिला है-
- धौलपुर
09. राजस्थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है-
- जैसलमेर
10. राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है-
- रणथम्भौर
11. गाँधी सागर बाँध किस नदी पर बनाया गया है-
- चंबल
12. पचपदरा में किस वस्तु का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाता है-
- नमक
13. पाँचना बाँध किस जिले में है-
- करौली
14. राजस्थान में चूलिया जल प्रपात किस नदी पर है-
- चंबल नदी पर (18 मीटर ऊँचा)
15. आभानेरी की चाँदबावड़ी किस जिले में स्थित है-
- दौसा
16. राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कहां है-
- जयसमंद झील
17. राजस्थान में मुख्य टंगस्टन उत्पादन क्षेत्र है-
- डेगाना
18. बड़ोपोल गांव जिसके लिए प्रायः जाना जाता है-
- इंदिरा गाँधी नहर में भूगर्भीय जल के ऊपर आकार एकत्रित होने से पनपी 'सेम' समस्या ग्रस्त प्रमुख गांव है
19. वह खनिज जो मिट्टी की क्षारीयता का उपचार करने तथा स्वास्थ्य व निर्माण उद्योग क्षेत्र में काम आता है, वह है-
- नागौर
20. राजस्थान में देश का करीब 90 प्रतिशत एसबेस्टोस उत्पादित किया जाता है। यह किन जिलों में उत्पादित किया जाता है-
- उदयपुर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा एवं अजमेर
21. सर्वाधिक कृष्ण मृग कहां पाये जाते हैं-
तालछापर अभयारण्य (चुरू)
22. कौनसे जिले में मानव बसावट/संरचना (ह्यूमन सेटलमेंट)का घनत्व अधिकतम है-
- अजमेर
23. मुनाबाव होकर पाकिस्तान जाने वाली रेलगाड़ी का नाम क्या है-
- थार एक्सप्रेस
24. राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) संख्या 79, 89, एवं 8 जहां आकर मिलते हैं, वह स्थान है-
- अजमेर
25. बाड़मेर में तेल निकालने के काम में कौन-सी कम्पनी कार्यशील है-
- केयर्न एनर्जी
26. राजस्थान में तांबे की खाने कहां हैं-
- खेतड़ी
27. बाड़मेर में तेल की खुदाई करने वाली कम्पनी है-
- ONGC
28. राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने किस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारम्भ किया है, वह है-
- जयपुर: 30 अगस्त 1995
29. राजस्थान की ‘चकवाड़ा घटना‘ किससे संबंधित है-
- सार्वजनिक जलाशय का उपयोग
30. राजस्थान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहां बनाया जा रहा है-
- जोधपुर

No comments: