1. राजस्थान के प्रथम शिक्षा मंत्री ?- प्रेमनारायण माथुर
2. सोनू (जैसलमेर) किस
खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?- चूना पत्थर
3. राजस्थान में भेड़ की किस नस्ल से
सर्वाधिक ऊन प्राप्त होती है ?-जैसलमेरी
4. ब्रह्माजी का मंदिर कहाँ है ? - पुष्कर
5. तेजाजी पशु मेला कब भरता है ?- श्रावण
पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या
6. राजस्थान में खजूर अनुसंधान केंद्र कहां
स्थित है?-बीकानेर
7. गाँधी जी के पाँचवें पुत्र ?-जमनालाल
बजाज
8. राज्य का वह विधायक कौन था, जिसने
सभी प्रथम दस विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी?- श्री
हरदेव जोशी
9. सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा और दाण्डिक न्याय
विश्वविद्यालय की स्थापना राजस्थान में कहाँ की गई है?- जोधपुर
10. राजस्थान का प्रथम स्पाइस पार्क कहाँ
स्थापित किया गया है?-जोधपुर
11. राजस्थान का दूसरा
सबसे बड़ा जिला है ? ((क्षेत्रफल की दृष्टि
से )-बाड़मेर
12. 1776 में प्रकाशित "The
Wealth of Nations" , किसके द्वारा लिखी गई थी ?- एडम
स्मिथ द्वारा
13. किस परंपरा का
शाब्दिक अर्थ 'मृत्यु धन' है , जो
मेवाड़ के जनजातीय क्षेत्रों में प्रचलित है ?- मौताना
14. 138 सितम्बर 2012 को
आयोजित इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन (IHHA) के पहले वार्षिक
सम्मेलन का आयोजन कंहा किया गया था?-रणथंभौर
15. राजस्थान के किस शहर
को सी.वी. रमन द्वारा ' आइलैंड ऑफ़ ग्लोरी' का नाम
दिया गया था ?-जयपुर
16. किसने 1303 में
चित्तौड़ पर आक्रमण किया जिसके परिणाम स्वरूप राणा रतन सिंह की पत्नी रानी पद्मिनी
ने जौहर का प्रदर्शन किया ?
- अलाउदीन खिलजी ने
- अलाउदीन खिलजी ने
17. सर्वाधिक विक्रय मूल्य अर्जित करने वाला
राजस्थान का खनिज कोनसा है ?- संगमरमर
18. आमजन की शिकायतों को
ऑनलाइन दर्ज करनेवाला राज्य वेब पोर्टल का क्या नाम है?- सुगम
19. राजस्थान की मरु कोकिला ?-गवरी
देवी
20. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठनके अनुसार,
2012-13 के दौरान किस राज्य का उच्चतम सकल राज्य घरेलू उत्पादन रहा ?- मध्यप्रदेश
21. जाजम की छपाई प्रसिद्ध है ?-चित्तौड़गढ़
22. राज्य के नीति
निदेशक कहाँ से लिये गए है ?- आयरलैंड के संविधान
से
23. राजस्थान में
राज्यपाल पद का गठन कब हुआ ?-1 नबम्बर 1956 को
24. राजस्थान के किस शहर को सी.वी. रमन
द्वारा ' आइलैंड ऑफ़ ग्लोरी' का नाम
दिया गया था ?- जयपुर
25. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति नहीं कर
सकता?- राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की
सकता?- राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की
26. वर्तमान में
राजस्थान माध्पमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कौन है?- डॉ. पी. एस. वर्मा
27. जाजम की छपाई
प्रसिद्ध है--कोटा
28. सरदार पटेल पुलिस
सुरक्षा और दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय की स्थापना राजस्थान में कहाँ की गई है?- जोधपुर
29. मांडो की पाल (डूंगरपुर) किस
खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?- फलोराइट
30. राज के प्रथम
राजप्रमुख ?- सवाई मानसिंह 2
31. राज के प्रथम महाराजा प्रमुख ?- महाराणा
भूपाल सिंह
32. वागड के गाँधी ?- भोगीलाल
पंड्या
33. राजस्थान की प्रथम
महिला पायलेट ?- नम्रता भट्ट
34. राजस्थान की प्रथम
महिला उप मुख्यमंत्री ?- कमला बेनीवाल
35. राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष ?-सुमित्रा
सिंह
36. मोल्या रोग किसमे होता है ?-सरसों
37. श्री तेजाजी धाम "सुरसुरा" किस
जिले में स्थित है ?- अजमेर
38. गुड़गांव नहर
परियोजना से कौनसे जिले में सिंचाई होती है ?-भरतपुर
39. किस फल का उपयोग देशीशराब बनाने में किया
जाता है ?- महुआ
40. सज्जनगढ मृगवन किस
जिले मेँ स्थित है?- उदयपुर
41. 'राजपूतानें की कुंजी' के नाम
से किस नगर को जाना जाताहै?- अजमेर
42. बदराना पशु मेला किस जिलें में भरता है?- झुंझुनूं
43. राजस्थान में वाटर सफारी से सम्बन्धित नदी है?-चम्बल
44. राजस्थान की प्रथम
महिला राज्यपाल ?-प्रतिभा पाटिल
45. चौहान वंश का संस्थापक कौन था?- वासुदेव
46. गहड़वाल (राठौर) वंश का
संस्थापक कौन था ?- चन्द्रदेव
47. पालवंश का संस्थापक
कौन था ?- गोपाल
48. गुर्जर प्रतिहार वंश
का संस्थापक कौन था ?-नागभट्ट प्रथम
49. राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम कब
शुरू हुआ ?- 2006
50. जवाहर रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई
?- 1988
No comments:
Post a Comment