General Knowledge Of Rajasthan

A blog for General Knowledge of Rajasthan questions and answers, quizzes, current affairs, computer knowledge, banking awareness, history, geography, science and many more...

Wednesday, April 26, 2017

किचन गार्डनिंग


किचन गार्डनिंग.

मल्टीप्लायर कि मदत से किचन गार्डनिंग को आसान बनाइये.
अब सब्जियां घर पर उगाइए, हर महीना हजारों रुपये बचाइए.

अभी तक १०० में ६५ व्यक्ति आपके ग्राहक थे, अब आज मिली नई जानकारी के अनुसार जो भी व्यक्ति आपको मिलेगा वह आपका ग्राहक है |

रासायनिक खादों से ज्यादा नुकसान जहरीली दवाओं से होता है, सब्जियों पर दवाओं का छिड़काव होते ही, सब्जियां बाजार में बिकने के लिए आ जाती है, इस तरह सब्जियों पर छिड़की गई जहरीली दवाएं हमारे आरोग्य को ख़राब कर रही है.

शहर में रहनेवाले बहोत से लोगों घर के पास कुछ जगह होती है, उसमें वो तरह-तरह के पौधे लगाते है, कुछ लोग बड़े पेड़ लगते है, ये सभी लोग अपनी आवश्यकता की सब्जियां घर पर उगा सकते है, लोगों में जहरीली दवाओं की जागरूकता है, सिर्फ आवश्यकता है, उनको बताने की, कि आप आसानी से आपके घर में सब्जी ऊगा सकते है.

मल्टीप्लायर का छोटा २० रुपये कीमत का पाउच, किसी भी किचन गार्डन से, पुरे परिवार के लिए लगनेवाली सब्जी की आवश्यकता पूरी करने में सक्षम है, बस आठ दिन में एक बार १५ लीटर पानी में घोलकर डालना है.

कोन कोनसी सब्जियां लगाईं जाएँ इस बाबत आप सलाह भी दे सकते है, कुछ पौधों पर आनेवाली सब्जी, तथा कुछ बेल पर लगनेवाली सब्जी लगाकर महीने में सिर्फ ८० रुपये खर्च करके, पुरे महीने फ्री सब्जी प्राप्त कि जा सकती है.

कुछ लोगों के पास घर की छत पर ज्यादा जगह होती है, वहां भी सब्जियां लगाई जा सकती है, सब्जियों की देखरेख के लिए छत पर जानेआने से व्यायाम भी होगा, जिसके कारण शरीर तन्दुरुस्त रहेगा.

छत पर सब्जियां लगाने के लिए, कलर के डब्बे या कोई भी प्लास्टिक का डब्बा भंगार से खरीदकर उसमें मिटटी भरकर पौधे या बेल लगा सकते है, आप यह भी बताइए कि आप घर पर सब्जियां लगाकर महीने के कम से कम २००० रुपये बचा सकते है.

आप स्कूल, कॉलेज, सरकारी तथा निम सरकारी कार्यालय, दुकानदार सभी को आसानी से सब्जियां उगाने का तरीका सिखाकर मल्टीप्लायर का पाउच बेच सकते है.

लोगों को बाद में सिखाइए पहले आप स्वयं अपने घर पर सब्जियां लगाना प्रारम्भ करें, आपको देखकर कम से कम ५० लोग अपने-अपने घर सब्जियां लगाने लगेंगे, इस तरह कुछ ही दिनों में सारा शहर अपने घर में सब्जियां उगाने लगेगा.

जब ज्यादा से ज्यादा लोग सब्जी उगाने लगेंगे तब उनको मल्टीप्लायर कि आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए आपके घर से सुरुवात करिये, लोग आपका किचन गार्डन देखेंगे और मल्टीप्लायर का पाउच लेकर जायेंगे.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
Jai Prakash Sharma
Business Co-Ordinator
08233888830
Krishna AgriBusiness Development Pvt. Ltd.

No comments: