General Knowledge Of Rajasthan

A blog for General Knowledge of Rajasthan questions and answers, quizzes, current affairs, computer knowledge, banking awareness, history, geography, science and many more...

Sunday, November 21, 2010

बिजली का एवरेज बिल

निगम चाहे कितनी भी सस्ती बिजली की खरीद करे जनता तो पहले भी लुट रही थी और अब भी लुटती रहेगी। क्योंकि निगम ने जो मीटर लगा रखे हैं वे तो 95 प्रतिशत खराब ही रहते हैं और जनता से एवरेज बिल के नाम पर जम कर पैसा लूटा जा रहा है । स्वयं बिजली निगम के कर्मचारी इस बात को दबे मुंह स्वीकार करते है कि हम क्या कर सकते हैं ये मीटर का मामला तो बडे अधिकारियों को भी मालूम है। लोग बेचारे बिल जमा करवाकर मीटर बदलने की अर्जी दे जाते हैं । फिर दो चार महीने में मीटर खराब हो जाता है।

No comments: