General Knowledge Of Rajasthan

A blog for General Knowledge of Rajasthan questions and answers, quizzes, current affairs, computer knowledge, banking awareness, history, geography, science and many more...

Wednesday, November 30, 2016

विभिन्न देशों के बारे में रोचक तथ्य

1. फ्रांस में सुअर का नाम नेपोलियन रखना गैरकानूनी है।
.
2. स्वीडन में अपार्टमेंट में रहने वाला व्यक्ति रात 10 बजे के बाद टायलेट में फ्लश नहीं कर सकता है।
.
3. ईरान में तो महिलाओ का विश्व कप का मैच देखना भी बैन है।
.
4. बर्मा में इंटरनेट का इस्तेमाल करना कानून के खिलाफ है।
.
5. इजरायल में रविवार के दिन नाक झाड़ने पर आप पर मामला दर्ज हो सकता है।
.
6. टेक्सास में खाली बंदूक दिखाकर किसी को धमकी देना गैरकानूनी है।
.
7. ओहियो के ऑसफोर्ड में किसी मर्द की तस्वीर के सामने औरतों का कपड़े पहनना गैरकानूनी है.
.
8. ऑस्ट्रेलिया में उस जानवर का नाम लेना गैरकानूनी है जब आप उसे खाना चाहते हैं. ऐसे में आप पर कार्रवाई हो सकती है।
.
9. ईरान में पालतू जानवरों के साथ सेक्स करना जुर्म है।
.
10. यूएस के टेक्सास में किसी गाय पर चित्रकारी करने पर सजा हो सकती है।
.
11. सऊदी महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार नहीं है। ऐसा करने पर उन्हें सजा देने का भी प्रावधान है।
.
12. न्यूयॉर्क प्रांत में डोरी में क्लिप लगाकर कपड़े सुखाने के लिए लाइसेंस लेना जरुरी है।
.
13. हवाई में जुड़वां भाई एक ही कंपनी में काम नहीं कर सकते हैं।
.
14. ओरेगान में 69 नंबर की जर्सी पहन कर सड़क पर घूमे तो आपको जेल की हवा खानी पड़ेगी।
.
15. वर्जिनिया में महिलाओं को गुदगुदी करना गैर कानूनी है।
.
16. बोस्टन में लोग तीन कुत्तों से ज्यादा नहीं पाल सकते हैं।
.
17. लॉस एंजिल्स में एक ही टब में दो बच्चों को स्नान कराना गैरकानूनी है।
.
18. यह सुनने में बड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन स्वीडन में दिन में 24 घंटे और 12 महीने कार की हेडलाइट ऑन रखनी होती है।

No comments: