General Knowledge Of Rajasthan

A blog for General Knowledge of Rajasthan questions and answers, quizzes, current affairs, computer knowledge, banking awareness, history, geography, science and many more...

Saturday, November 08, 2025

📜 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (अक्टूबर 2025 तक)

 

क्रम संख्याप्रश्नउत्तर
1राजस्थान राज्य दिवस कब मनाया जाता है?30 मार्च
2क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?जैसलमेर
3राजस्थान की राजधानी कहाँ स्थित है?जयपुर
4राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?हीरा लाल शास्त्री
5'राजपूताना' नाम का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था?जॉर्ज थॉमस (1800 ई. में)
6राजस्थान के इतिहास का जनक किसे माना जाता है?कर्नल जेम्स टॉड
7राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है?साम्भर झील
8थार महोत्सव (अक्टूबर 2025 में आयोजित) किस जिले में आयोजित किया गया?बाड़मेर (थीम: रंग राजस्थान रेगिस्तान के)
9'मेवल' नाम से कौन-सा क्षेत्र जाना जाता है?बांसवाड़ा और डूंगरपुर के बीच का इलाका
10'आहड़' सभ्यता का संबंध किस युग से है?ताम्र-पाषाण युग
11'ऊंट' को राजस्थान का राज्य पशु (पशुधन श्रेणी में) कब घोषित किया गया?2014
12राजस्थान में सर्वाधिक ऊंट किस जिले में पाए जाते हैं?बाड़मेर
13मुकुंद्रा हिल्स टाइगर रिजर्व, जो एशिया में गिद्धों की सबसे बड़ी कॉलोनी के लिए जाना जाता है, किस जिले में स्थित है?कोटा
14नाहरगढ़ किले में राजा सवाई जय सिंह द्वारा अपनी रानियों के लिए बनवाए गए नौ एक जैसे महल किस शैली में बने हैं?माधोसिंह शैली/विक्टोरिया शैली
15राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध किला कौन सा है?चित्तौड़गढ़ किला
16दिलवाड़ा के जैन मंदिर (माउंट आबू) किन जैन तीर्थंकरों को समर्पित हैं?आदिनाथ, नेमिनाथ और पार्श्वनाथ (तीनों सही)
17चम्बल परियोजना के तहत राजस्थान में कितने बाँध बनाए गए हैं?तीन (कोटा बैराज, जवाहर सागर, राणा प्रताप सागर)
18राजस्थान में राज्य परिवहन निगम की स्थापना कब की गई?1 अक्टूबर 1964
19लेसर फ्लोरिकन (खड़मोर पक्षी), जिसे हाल ही में अजमेर में रिपोर्ट किया गया, किस कारण संकटग्रस्त है?संरक्षण संकट (सिर्फ एक नर पक्षी मिला)
20जोधपुर और उदयपुर में 5G सर्विस की शुरुआत कब की गई?अक्टूबर 2025 में (जयपुर में भी शुरू)
21राजस्थान के किस जिले को 'मिनी जापान' कहा जाता है?सवाई माधोपुर/कोटा (शिक्षा के लिए)
22किस जिले में उदयनाथ पर्वत स्थित है?अलवर
23राजस्थान में कालबेलिया नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है?कालबेलिया (सपेरा जनजाति)
24'फॉसिल पार्क' (जीवाश्म पार्क) राजस्थान के किस जिले में स्थित है?जैसलमेर (आकल वुड फॉसिल पार्क)
25कछवाहा वंश की तीसरी राजधानी 1207 ई. में कौन सी बनी?आमेर
26वर्ष 2025 में 'हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाभियान' के तहत अक्टूबर तक कितने करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं?लगभग 18.50 करोड़
27प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालन में कौन-सा राज्य प्रथम स्थान पर है?राजस्थान
28किस युद्ध में महाराजा सूरजमल ने मुगलों को हराया था?बगरू का युद्ध (1748)
29भारत और रूस के बीच 'इंदिरा' युद्धाभ्यास (अक्टूबर 2025) कहाँ आयोजित किया गया?महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर
30राजस्थान में पुष्कर मेले का आयोजन कब (अक्टूबर-नवंबर 2025) किया जाएगा?30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक
31राजस्थान का एकमात्र नृत्य, जिसे यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया गया है?कालबेलिया नृत्य
32राजस्थान में गुलाबी नगर (Pink City) के नाम से कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?जयपुर
33'स्त्री देह से आगे' नामक रचना के लेखक कौन हैं (अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स)?गुलाब
34भारतीय सेना की सप्तशक्ति कमांड का मुख्यालय कहाँ स्थित है?जयपुर
35'वन स्टेट वन ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन' पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन (15-16 अक्टूबर 2025) कहाँ किया गया?उदयपुर
3610वीं विश्व वसु कुंगफू चैंपियनशिप में राजस्थान के किन खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीते?प्रदीप चौधरी, लोकेश चौधरी (और अन्य)
37मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसने की थी?माणिक्य लाल वर्मा
38राजस्थान की पहली रेलगाड़ी कब संचालित हुई?1874
39'अघाटपुर' किस प्राचीन सभ्यता का नाम था?आहड़ (10वीं-11वीं शताब्दी में)
40विश्वेश्वरनाथ रेऊ ने किस रियासत का इतिहास लिखा था?मारवाड़
41राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर (32.5%) किस जिले की रही है (2011 की जनगणना के अनुसार)?बाड़मेर
42पूर्वी मैदानी प्रदेश का घनत्व (2011 की जनगणना के अनुसार) कितने व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है?332
43राजस्थान में कितनी ग्राम सभाओं के आयोजन का प्रावधान है?4 बार (प्रति वर्ष)
44हाथी दांत की चूड़ियाँ किन जिलों की प्रसिद्ध हैं?पाली और जोधपुर
45कोटा, नाथद्वारा और काकरोली में किस पंथ की पीठ स्थित है?वल्लभ पंथ
46राजस्थान के किस विश्वविद्यालय ने राज्य का पहला कम्युनिटी रेडियो स्टेशन शुरू किया है?महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
47'राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म सम परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक, 2025' को राज्यपाल की मंजूरी कब मिली?9 अक्टूबर 2025
48जयपुर कमिश्नरेट के नए पुलिस कमिश्नर (अक्टूबर 2025) कौन नियुक्त किए गए हैं?सचिन मित्तल
49किस परियोजना के तहत दौसा के 302 गाँवों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा (शिलान्यास 4 अगस्त 2025)?लालसोट-डूंगरपुर पेयजल परियोजना
50राजस्थान रत्न अवार्ड 2025 से (समाज सेवा लोक कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए) किसे सम्मानित किया गया?डॉ. अरुण कुमार

No comments: