General Knowledge Of Rajasthan

A blog for General Knowledge of Rajasthan questions and answers, quizzes, current affairs, computer knowledge, banking awareness, history, geography, science and many more...

Wednesday, November 30, 2016

भारत के बारे में रोचक तथ्य

* भारत में जन्म लेने वाली लड़कियों की संख्या प्रति 1000 लड़कों पर कितनी है →933
* वर्तमान में सूक्ष्म व लघू उद्योगों द्वारा निर्माण के लिये आरक्षित वस्तुओं की संख्या कितनी है →25 से कम
* 1991 की जनगणना के अनुसार भारत की 52.1% जनसंख्या साक्षर है। स्त्रियों की साक्षरता दर कितनी है          →39.4%
* भारत में नगरीय तथा ग्रामीण जनसंख्या का अनुपात क्या है →1 : 2.9
* भारत में बेरोज़गारी का मुख्य स्वरूप है→संरचनात्मक बेरोज़गारी
* भारत में रोज़गार के अवसर उत्पन्न करने की दर किस क्षेत्र में सर्वोच्च रही है →निर्माण
* संगठित क्षेत्र में रोज़गार सृजन की वार्षिक दर 2.11% रही है। असंगठित क्षेत्र में यह दर कितनी है→2.20
* देश की कुल रोज़गार प्राप्त आबादी का कितना भाग स्वरोज़गार में लगा हुआ है →56%
* भारत में किसी व्यक्ति को रोज़गार में लगा हुआ माना जाता है, यदि उसे→वर्ष में कम से कम 273 दिन 8 घंटे    काम प्राप्त हो
* 1995-96 में विकास दर कितने प्रतिशत रही है →7.1%
* आठवीं योजना के अंतिम तीन वर्षों में औसत विकास दर कितनी प्रतिशत रही है →7%
* शिवरामन समिति की रिपोर्ट निम्न में से किस कृषि लागत से सम्बन्धित रही है→उर्वरक
* भारत में उर्वरकों का प्रति हेक्टेयर उपभोग बहुत कम होने का क्या कारण है →कृषकों की निर्धनता, अपर्याप्त    एवं अनियिमित जलापूर्ति, कृषकों की अज्ञानता
* भारत में उर्वरकों की कुल खपत का कितना भाग रबी फ़सलों पर प्रयुक्त होता है →2/3
* भारत के विदेशी ऋण में निम्नलिखित में से कौन सा घटक सबसे बड़ा है →वाणिज्यिक उधार
* सांख्यिकीय आशंकाओं के उत्पन्न होने के कारण हैं →सांख्यिकी का दुरुपयोग
* पूँजी बजट के अंतर्गत निम्न में से किसे शामिल नहीं किया जाता है →कोई नहीं
* बजट प्रावधानों के अंतर्गत अनुदान माँग से तात्पर्य है→ विभिन्न मंत्रालयों द्वारा केन्द्र सरकार से माँगी गई      अनुदान राशि

No comments: