General Knowledge Of Rajasthan

A blog for General Knowledge of Rajasthan questions and answers, quizzes, current affairs, computer knowledge, banking awareness, history, geography, science and many more...

Monday, May 21, 2018

Current GK May 20

1. 15th Meeting of SCO Cultural Ministers was held at Sanya, China.

- एससीओ संस्कृति मंत्रियों की 15 वीं बैठक चीन के सान्या में आयोजित हुई।

2. International Rail Coach Expo (IRCE) has been started in Chennai, Tamil Nadu.

- अंतर्राष्ट्रीय रेल कोच एक्सपो (IRCE) तमिलनाडु के चेन्नई में शुरू हुआ है।

3. Chennaiyin FC's head coach John Gregory has been honoured with a special achievement award by England's League Managers Association (LMA).

- चेन्नईयिन एफसी के मुख्य कोच जॉन ग्रेगरी को इंग्लैंड के लीग मैनेजर्स एसोसिएशन ( एलएमए ) ने विशेष उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया है।

4. Union Cabinet has approved setting up of a new All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) in Deoghar, Jharkhand.

- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने झारखंड के देवघर में नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।

5. Union Cabinet has given its approval for the Memorandum of Understanding (MOU) between the India and Swaziland on cooperation in the field of Health and Medicine.

- केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने स्‍वास्‍थ्‍य और औषधि के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और स्‍वाजीलैंड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

6. BSE has become the first Indian exchange to be recognized as a designated offshore securities market (DOSM) by the U.S. Securities and Exchange Commission (SEC).

- बीएसई यू.एस. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) द्वारा नामित ऑफशोर सिक्योरिटीज मार्केट (डीओएसएम) के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाला पहला भारतीय एक्सचेंज बन गया है।

7. Union Cabinet has approved the establishment of National Institute of Mental Health Rehabilitation (NIMHR) at Bhopal, Madhya Pradesh.

- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश के भोपाल में राष्‍ट्रीय मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पुर्नवास संस्‍थान (एनआईएमएचआर) खोले जाने को मंजूरी दे दी है।

8. Union Cabinet has approved the signing and ratification of Agreement between India and Brunei for the Exchange of Information and Assistance in Collection with respect to Taxes.

- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और ब्रुनेई के बीच करों की उगाही में सूचना आदान प्रदान और सहायता के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर और समझौते की पुष्टि को मंजूरी दे दी है।

No comments: